सांपों से भरे कुएं में गिरा युवक, पैंट में घुस गया ब्लैक कोबरा और फिर...

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो के मुताबिक, एक शख्स ऐसे कुएं में गिर गया जहां कई कोबरा सांप मौजूद थे। बात सिर्फ इतनी ही नहीं, एक कोबरा शख्‍स के पैंट में जा घुसा। युवक को बाहर निकालने के बाद लोगों को जो नजारा दिखा उससे सभी के होश फाख्ता हो गए।


सांपों से भरे कुएं में गिरा युवक


घटना कस्बा चिरगांव के काल भैरव डेरा चिरगांव की है। मुकेश कुशवाहा नाम का युवक शनिवार की रात को खेत से घर लौटते समय अचानक एक कुएं में जा गिरा। इस कुएं में कई सांपों का डेरा था। जैसे ही युवक गिरा उसे सांपों ने घेर लिया। डर की वजह से मुकेश कुएं में ही पड़ा रहा है।


सांपों से भरे कुएं में गिरा युवक, पैंट में घुस गया ब्लैक कोबरा और फिर


रातभर पैंट में घुसा रहा ब्लैक कोबरा


रविवार को परिजन और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। मुकेश को कुएं में पड़ा देख परिजनों के होश उड़ गए। मुकेश के शरीर में कोई हरकत न देख सभी सहम गए। मुकेश के आसपास कई सांप थे। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन ग्रामीणों के होश उस वक्त फाख्ता हो गए, जब मुकेश के पैंट में एक कोबरा घुसा हुआ था। ग्रामीणों ने डंडे के सहारे कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। किसी को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था कि जहरीले सांपों में शुमार ब्लैक कोबरा पूरी रात युवक के पैंट कें अंदर बैठा रहा और युवक को नुकसान नहीं पहुंचाा।


अस्पताल में चल रहा इलाज


ग्रामीणों ने मुकेश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। कुएं में गिरने की वजह से उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। गनीमत रही कि मुकेश को सांप ने नहीं काटा। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि युवक की हालत ​फिलहाल खतरे से बाहर है। उसका इलाज चल रहा है।